लोकसभा चुनाव के तहत भाजपा अपने हर मोर्चा प्रकोष्ठ का कुनबा बढ़ाने के मिशन में जुटी है मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा ने बताया कि इसी के तहत भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल की संस्तुति पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने मनीष कुमार गुप्ता को व्यापार प्रकोष्ठ महानगर का संयोजक नियुक्त किया है. महानगर अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का कुनबा बढ़ने से लोकसभा चुनाव में इसका लाभ मिलेगा . उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियां सभी को साथ लेकर चलने की है और पीएम मोदी ने सभी के लिए काम किया है.
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, नवीन शुक्ला, आनंद जायसवाल, नीलू शुक्ला, राकेश भारती, नटवर लाल, राम जी शुक्ला, रोहित जायसवाल, राजेश पटेल, अनीता त्रिपाठी, प्रशांत शुक्ला, कुलदीप मिश्रा, दीप द्विवेदी, संजीव जायसवाल आदि ने बधाई दी