मनीषा रामदास ने बैडमिंटन में जीता कांस्य

पेरिस पैरालंपिक 2024 के पांचवें दिन भारत की झोली में 10 मेडल आ चुके हैं। 2 सितंबर यानी पांचवें दिन भारत को बैडमिंटन में दो मेडल मिले। दरअसल, महिला बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषा रामदास ने पेरिस पैरालंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विमेंस सिंगल्स एसयू5 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। मनीषा ने कांस्य पदक मुकाबले में डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन को एकतरफा मुकाबले में 21-12, 21-8 से हराया। मनीषा से पहले बैडमिंटन में नितेश कुमार ने भारत को पहला मेडल गोल्ड के रूप में दिलाया है।

सबसे पहले मनीषा ने कांस्य पदक मुकाबले में डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन को एकतरफा अंदाज में 21-12, 21-8 से हराया। 19 वर्षीय मनीषा को रोसेग्रेन को पछाड़ने में महज 25 मिनट लगे। मनीषा ने पूरे मैच के दौरान अपना दबदबा बनाए रखा और विपक्षी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने पहले गेम में ही बढ़त बना ली थी और ये गेम 13 मिनट में अपने नाम किया। इसके बाद 12 मिनट में दूसरा गेम जीतकर कांसा लाने में सफल रहीं। इसके साथ ही मनीषा पैरालंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं।

 

वहीं दूसरी तरफ मुरुगेसन का फाइनल में सामना चीन की यांग क्यू जिया से हुआ। जहां भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रतिद्वंद्वी के सामने अपनी चुनौती पेश नहीं कर सकीं और उन्हें 17-21, 10-21 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना  पड़ा।

Related posts

Leave a Comment