मंडौर में एक दिवसीय कैशमनी वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू
प्रयागराज । फूलपुर के अंतर्गत गांव मंडौर स्थित ए.पी.जे.अब्दुल कलाम आजाद क्रीड़ा स्थल पर एक दिवसीय कैशमनी ” जिला स्तरीय पुरुष वॉलीबाल प्रतियोगिता ” का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान मंडौर बेलाल अहमद ने फीता काटकर खेल प्रारंभ करने की घोषणा की। प्रतियोगिता जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज से संबद्ध एवं मान्यता प्राप्त है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मदन मोहन मालवीय स्टेडियम और स्पोर्टिंग क्लब सराय ममरेज फूलपुर के बीच खेला। जिसमें मदन मोहन मालवीय स्टेडियम ने सराय ममरेज फूलपुर को 25 – 19 और 25 – 17 अंकों से हराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीत लिया। प्रतियोगिता के खेले गए अन्य मैचों में स्पोर्टिंग क्लब ऊंज ने युवा क्लब प्रतापगढ़ की टीम को 25 – 22 और 25 – 20 अंकों से, रेलवे कोरल क्लब ने सीडीए.पेंशन प्रयागराज की टीम को 25 – 23 और 25 – 21 अंकों से, स्पोर्टिंग क्लब स्टेडियम प्रयागराज ने वॉलीबाल क्लब परवेजाबाद की टीम को 25 – 16 और 25 – 18 अंकों से, स्पोर्टिंग क्लब जगतपुर ने वॉलीबाल क्लब ऊँचडीह को 25 – 14 और 25 – 19 अंकों से, राजू पाल स्पोर्टिंग एकेडमी ने युवा क्लब नरहल की टीम को 25 – 15 और 25 – 20 अंकों से, स्पोर्टिंग क्लब कमासीन ने नव युवक संघ जगतपुर को 25 – 21और 25 – 23 अंकों से, पुलिस क्लब प्रयागराज ने गोल्डन क्लब को 25 – 20 और 25 – 21 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में अल्ताफ अली, मुकेश शुक्ला, विकास बाल्मीकि, राजू पाल, मो.उबैद, विनोद यादव आदि ने निर्णायक की भूमिका अदा की। आयोजन समिति के अध्यक्ष हसीब अहमद ने मुख्य अतिथि का बैच व माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं कमेंट्री मो.जैक सेख(आजमगढ़) एवं अजय यादव ने किया। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित फूलपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष आजम खां ने विशिष्ट अतिथि महोदय को बैच लगाकर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। उक्त अवसर पर आयोजन समिति की ओर से मो.यूसुफ खां, हरिकेश विश्वकर्मा, मो.यूनुस, बबलू भाई, नदीम, मो.महफूज, मो.अब्दुल्ला, मो.कैफू, संजय यादव, बच्चे मियां, मो.दाऊद, मोनू खां आदि गणमान्य व्यक्ति व खिलाड़ी उपस्थित रहे।।