मतदान भी धर्म का हिस्सा, जरूर करें : रामकृष्ण दास जी महाराज

प्रयागराज। श्रीश्री 1008 श्री रामकृष्ण दास जी महराज
 (इंजीनियर बाबा ) कोल्हू नाथ खालसा ने कहा कि हर मजहब और धर्म में दान जरूरी है।  उन्होंने कहा कि हर मजहब और धर्म में दान जरूरी होता है, मतदान भी धर्म का ही एक हिस्सा होता है।  जिस तरह धर्म मनुष्य का कल्याण करता है। तो देश राष्ट्र की संस्कृति को सुरक्षित रखता है ।उसी प्रकार मतदान से समाज का कल्याण भी होता है। हर मतदान की समाज के प्रति यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि सोच- समझ कर अपनी मूल अधिकार मतदान का प्रयोग करें। महंत श्रीश्री रामकृष्ण दास जी महाराज ने शुक्रवार को खाक चौक स्थित रामानंद मार्ग अ मे लगे कोल्हूनाथ खालसा मे कल्पवासियों को संबोधित करते हुए कहा। महंत श्रीश्री रामकृष्ण दास महराज ने कहा कि धर्म का पालन न करने से धर्म संस्कृति का नष्ट होकर के वह देश अधर्म की तरह विकास होता है ।गृहस्थ आश्रम में किसी के पास अगर बेटी होती है, तो वह उसे कन्यादान के रूप में दान करता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार व्यक्ति को जीवन में धर्म संस्कृति का अनुपालन करना जरूरी होता है ।उसी प्रकार अपने मत का सही प्रयोग करना भी आवश्यक है, एक-एक मत से एक नई शक्ति का सृजन होता है, तो समाज का विकास भी होता है ।धर्म और संस्कृति सुरक्षित रहती है ।यह भी ध्यान देना है कि आपके मतदान से कहीं आसुरी शक्तियों का सृजन न हो क्योंकि वह समाज के लिए विनाशक सिद्ध होता है। अंत में श्री महाराज जी ने कहां की मतदान को धर्म का एक हिस्सा मानकर सोच समझकर मतदान करें जो एक नई शक्ति का सृजन करें जन -जन का विकास करें देश सुरक्षित रहे और राष्ट्र का विकास हो संस्कृति की रक्षा हो। उन्होंने बताया कि शिविर में संगोष्ठी, हवन – पूजन और अन्नक्षेत्र माघी पूर्णिमा तक चलता रहेगा।

Related posts

Leave a Comment