शतप्रतिशत मतदाता बनाना व मतदान कराने पर जोर देना है : कल्याणीनंद गिरि
50 खिलाड़ी सहित उल्लेखनीय योगदान करने वाले 100 लोग सम्मानित
प्रयागराज। के. पी. इंटर कॉलेज मैदान में शुक्रवार को अनूठा क्रिकेट मैच खेला गया। किन्नरों और टांसजेण्डरो की दो टीमों के बीच खेले गये इस क्रिकेट मैच को लेकर लोगों के बीच खासी चर्चा बनी रही। किन्नर की दो टीमों के बीच खेले गये इस क्रिकेट मैच का उद्घाटन किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने किया। किन्नरों और टांसजेण्डरो की दो टीमों के बीच दस-दस ओवर के खेले गये इस अनूठे क्रिकेट मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्य लोग भी मौजूद थे। इस मौके पर किन्नरों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गणेश वंदना पेश की गई। तो वहीं स्कूली बच्चों ने संगीत की धुनों पर योगाभ्यास कर लोगों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। दरअसल यह सद्भावना क्रिकेट मैच यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया था। इस जागरूकता कार्यक्रम के जरिए किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने स्कूली बच्चों से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये अपने परिजनों को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किन्नरों से भी अपील की कि वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। इस मौके पर किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर ने कहा कि अगर कोरोना के नये वैरिएंट का संक्रमण ज्यादा नहीं होता है तो किन्नर अखाड़ा प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा। इस मौके पर शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई विशिष्ट लोगों को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम की आयोजक किन्नर अखाडा की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने सभी से मतदाता बनने और सभी चुनाव में शतप्रतिशत मतदान अवश्य करने के लिए कहा। इस दौरान 50 खिलाड़ी सहित शिक्षा, खेल, साहित्य सहित अन्य क्षेत्रों मे उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे किन्नर अखाडा की प्रदेश अध्यक्ष व किन्नर बोर्ड की सदस्य स्वामी कौशल्यानंद गिरि, यूपी बोर्ड के अपर सचिव प्रयागराज विनय कुमार गिल, उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य डा दिनेशमणि त्रिपाठी, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, केपी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा योगेन्द्र सिह, जीआईसी के प्रधानाचार्य वीके सिह, राष्ट्रीय सनातन सेना के मुख्य संरक्षक अभयनारायण पाण्डेय, जीजीआईसी कटरा की प्रधानाचार्या श्रीमती बीना गौतम, प्रवक्ता बृजेश खरे और प्रवक्ता उमेश खरे सहित अन्य लोग सम्मानित किये गये। संचालन जीआईसी के प्रवक्ता डा प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।