# मतदान का महत्व विद्यालय से ही विद्यार्थियों को जानकारी जरूरीl
#प्रधानमंत्री/मुख्य निर्वाचन आयुक्त को स्पीड पोस्ट पत्रl
नैनी प्रयागराज/ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष/ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी/ व भारतीय मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर यह मांग की है कि विद्यालय से ही विद्यार्थी को मतदान अवश्य करें,
लोकतंत्र मजबूत होगा पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाना चाहिए क्योंकि लोकतांत्रिक देश में विभिन्न जनप्रतिनिधियों को विभिन्न स्तर पर चुनने के लिए चुनाव होते रहते हैंl और चुनाव के दौरान विभिन्न सरकारी विभाग/ विभिन्न सामाजिक,राजनीतिक,संगठन
मतदाताओं को मतदान अवश्य करें- लोकतंत्र मजबूत करें जन जागरूक करने के लिए अपने स्तर से व्यापक रूप से चुनाव के दौरान कैंपेन चलाते हैंl किंतु फिर भी मतदान प्रतिशत बढ़ नहीं पा रहा हैl
समाजसेवी/उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए विद्यार्थी जीवन से ही विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में “मतदान अवश्य करें- लोकतंत्र मजबूत होगा” का एक अध्याय जूनियर हाई स्कूल से ही विद्यार्थी के शिक्षा पाठ्यक्रम से जुड़ जाना चाहिएl इससे सरकार की मतदाताओं(मतदान अवश्य करें)की जागरूक करने के लिए सरकारी खजाने की भी बचत होगी जब विद्यार्थी के दिनचर्या में मतदान अवश्य करो पाठ्यक्रम सम्मिलित हो जाएगा तो व्यापक रूप से मतदान होगी सरकार की आर्थिक बचत भी होगीl
समाजसेवी/उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि अभी देखा जा रहा है कि करोड़ों-अरबों रुपया मतदाताओं को मतदान अवश्य करें का संदेश देने के लिए खर्च हो रहा है फिर मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ पा रहा हैl ऐसे में शिक्षा सत्र से ही बच्चों में मतदान अवश्य करें-लोकतंत्र मजबूत करें शिक्षा सत्र से पाठ्यक्रमों में एक अध्याय जोड़ना अनिवार्य बनता हैlस्पीड पोस्ट पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में हरमन जी सिंह,दलजीत कौर,सरदार पतविंदर सिंह,अनिता राज,अलका पाठक,कौशल किशोर, संजय,उमाशंकर,सहित तमाम देशभक्त स्वयंसेवकों ने हस्ताक्षर किएl