मतदाता_सूची_पुनरीक्षण का कार्य रविवार से शुरू

प्रयागराज।     राजकीय महिला पॉलिटेक्निक बूथ संख्या 22 से 29 रसूलाबाद,महर्षि पतंजलि स्कूल बूथ संख्या 30 से 37 पर  मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने हेतु फॉर्म 6 भरवाने का कार्य किया गया, जिसमे उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान के सह संयोजक डॉ शैलेश कुमार पांडे , मण्डल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ,जिला प्रतिनिधि कृतज्ञ नारायण , मण्डल मन्त्री सुजीत कुशवाहा ,मंडल मंत्री  शुभम श्रीवास्तव , सेक्टर सयोजक राम नारायण श्रीवास्तव , सहित अन्य पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment