प्रयागराज। किन्नर अखाड़ा प्रयागराज आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता बनने और मतदान के ग्राफ को बढ़ाने के लिए 17 दिसंबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे से मेजर रंजीत सिंह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स एमजी मार्ग के मैदान पर क्रिकेट मैच का आयोजन कर रहा है। यह मैच किन्नर अखाड़ा प्रयागराज और ट्रांसजेंडरों की टीम के बीच 15-15 ओवर का होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी महाराज करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री है। कार्यक्रम में डीआईजी / एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी,
मेला अधिकारी मेला प्राधिकरण प्रयागराज शेषमणि पांडे,पीडिए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल, अपर सचिव यूपी बोर्ड प्रयागराज विनय कुमार गिल, उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य डा दिनेशमणि त्रिपाठी,डीआईओएस आर एन विश्वकर्मा, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी विशिष्ट अतिथि है। कार्यक्रम की आयोजक किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरी ने बताया कि आगामी विस चुनाव में मतदान के लिए अधिक से अधिक मतदाता बनाने और अधिक से अधिक मतदान करने की जागरूकता के लिए किन्नर अखाड़ा की ओर से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान खेल के अलग-अलग क्षेत्रों में खेल 50 से अधिक खिलाड़ियों, समाज सेवा और शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए लोगों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी राजीव कुमार मिश्रा, शिक्षक नेता डा हरिप्रकाश यादव, डा शैलश कुमार पाण्डेय, डा वंदना सिंह,श्रीमती शिखा खन्ना, सुभाष मिश्र निदेशक, खेल प्रवक्ता उमेश खरें और खेल प्रवक्ता बृजेश खरें, विकास श्रीवास्तव, डा रोहित पाण्डेय सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।