मतदाता जागरुकता अभियान का हुआ उद्घाटन, दिलाई शपथ

प्रयागराज। विष्णु पब्लिक स्कूल झलवा प्रयागराज मे हो रहे मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतियोगी एवं उनके परिजनों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम मुक्केबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन पंकज जायसवाल चेयरमैन आर्य कन्या शिक्षण ग्रुप एवं सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव डी सी पी सी के द्वारा किया गया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी प्रयागराज एवं जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह मतदाता जागरूकता स्वीप प्रभारी, प्रयागराज के द्वारा प्रदान अपील पत्र को पढ़कर सुनाया गया एवं उपस्थित जनों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई एवं आसपास समीप रिश्तेदारों को भी जागरूक करने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मीकांत मिश्रा विधिक सलाहकार, यासीन अहमद शेख मोहम्मद हलीम, संदीप सोनी, मुक्केबाजी प्रतियोगिता के आयोजक अध्यक्ष राजू जायसवाल, सचिव अतुल सिद्धार्थ, विक्रम वैष्णव, नवीन पोरवाल, विशाल मिश्रा, पदाधिकारी व उनके प्रतिभागी बच्चों एवं उनके परिजन, शिक्षक कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। साथ ही साथ समाज के संभ्रांत वरिष्ठ जन भी उपस्थित हुए।

Related posts

Leave a Comment