मतदाता अब तो जागो…. सरदार पतविंदर सिंहl

बूट पॉलिश कर वोटिंग के लिए किया अवेयरl
 प्रयागराज /नेक काम की शुरुआत के लिए कोई मुहूर्त नहीं होता ऐसी कोई सोच दिमाग में आती भी नहीं कि हम जो करने जा रहे हैं उसे देखकर लोग पागल कहने से भी नहीं चूकेगे बस जुनून होना चाहिए यह सज्जन इसकी जीती जागती मिसाल है चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव की वोटिंग परसेंटेज अच्छी हो मतदाता अपनी जिम्मेदारी को महसूस करें और वोट डालने के लिए घरों से निकले
सरदार पतविंदर सिंह कभी नंगे पांव चलते नजर आ जाते हैं तो कभी दीवारों पर मैसेज लिखते हुए कभी पंपलेट बांटते हुए कभी गधे पर बैठे तो कभी चौराहे पर बूट पॉलिश करते मकसद है मतदाताओं को जागरूक बनाना ताकि वह वोटिंग की
जिम्मेदारी को पूरी करने के लिए घरों से निकले l
एक अच्छी शुरुआत है कभी भी और कहीं से भी की जा सकती है बस मन में कुछ अच्छा और बेहतर करने की ललक होनी चाहिए नैनी में रहने वाले सोशल एक्टिविटीज सरदार पतविंदर सिंह का ज्यादातर टाइम वोटर्स को अवेयरनेस करने में जाता है आज सरदार पतविंदर सिंह सुभाष चौराहे पर पहुंचे और मतदाताओं को अवेयर करने वाला पोस्टर,बैनर लगाकर बैठ गए और बूट पॉलिश करने लगे उन्हें यह आवाज लगाते हुए बिल्कुल शर्म महसूस नहीं हुई कि आओ भाई जूते चप्पल मुफ्त में पॉलिश करा लो पैसा देने के बदले संकल्प लो कि इस बार अपना वोट जरूर करेंगे सरदार पतविंदर सिंह के साथ सहयोगी महिलाएं सुसज्जित वस्त्र पहने एक ठीक-ठाक फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली मातृशक्ति व सरदार जी को ऐसा करते देखने वाले भी दंग थेl सरदार पतविंदर सिंह का आग्रह था प्रदेश को मजबूत करने के लिए वोट जरूर देंl नैनी के गुरु नानक नगर के रहने वाले सरदार पतविंदर सिंह के साथ मातृशक्ति रेहाना खातून,अनीता राज,स्मृति श्रीवास्तव,राजेश्वरी पांडे, दलजीत कौर,हरमन जी सिंह,विष्णु शर्मा को भी अपनी जिम्मेदारी का एहसास हुआ और हो लिए इन के साथ में बूंद बूंद से सागर भरता है हमारा प्रयास भी कुछ ऐसा ही है लोगों के दिमाग पर कुछ तो असर होगा लोग चर्चा तो करेंगेl सबसे जरूरी है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े आयोजन में सभी लोग शामिल होकर मतदान करें जिससे प्रदेश में एक स्वच्छ और लोगों के सपनों की सरकार बन सके जूतों की पॉलिश करने का अर्थ है कि बड़ी संख्या में प्रदेश के मतदाता अपने मतदान करने को आगे आएl

Related posts

Leave a Comment