मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चार दिवसीय प्रचार अभियान शुरू

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम लोगों की सक्रिय भागीदारी और मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए चार दिवसीय जनजागरूकता अभियान आज से शुरू किया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा संचालित इस मतदान जागरूकता अभियान के दौरान लोक कलाकारों, स्टीकर, हैण्डबिल और बैनर आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस उद्दश्य से एक प्रचार वाहन को निर्वाचन से संबंधित स्लागनों से सुसज्जित कर संचालित किया जायेगा जिसमें जागरूकता संबंधी गीत लगातार बजते रहेंगे। शहर के महाराण प्रताप चौराहे से ब्यूरो के निवर्तमान संयुक्त निदेशक सुनील कुमार शुक्ल ने हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। इस अवसर स्वर संगम लोक सेवा समिति प्रयागराज के कलाकारों द्वारा जागरूकता संबंधी संदेशमूलक लोकगीत प्रस्तुत किये गये। कलाकारों द्वारा जिला कचेहरी और माघमेला क्षेत्र में भी अभियान के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। श्री शुक्ल ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में प्रत्येक मतदाता को उत्साहपूर्वक भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश का यह राष्ट्रीय पर्व है इसे प्रत्येक भारतीय द्वारा अपने मत का प्रयोग करके मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के विकास में एक मजबूत सरकार का होना आवश्यक है।
  कार्यक्रम के दौरान विभाग के वरिष्ठ सहायक राम मूरत ने बताया कि आज से शुरू यह चार दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों में चलाकर मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जायेगा जिससे 27 फरवरी को प्रयागराज में अधिक से अधिक लोग मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर योग्य प्रत्याशी का चुनाव करने में योगदान कर सकें। कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम सहायक अदनान उल्ला खान, रामअवध कुशवाहा, रितिका श्रीवास्तव, कर्ताराम, शंकर लाल, सुनील सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment