आज दिनांक 20 अप्रैल, 2025 को मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, श्री रजनीश अग्रवाल ने टूंडला-फर्रुखाबाद एवं मैनपुरी-इटावा खण्ड का परख से निरीक्षण किया गया । इस निरीक्षण के दौरान उप मुख्य यातायात प्रबंधक/टूंडला, श्री अमित सुदर्शन; वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, श्री अंकित एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ थे ।
निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किये जा रहे फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मैनपुरी एवं इटावा स्टेशनों के निर्माण कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया एवं कार्य को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया । ध्यातव्य है कि प्रयागराज मण्डल में अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मैनपुरी एवं इटावा सहित 15 स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है । मण्डल रेल प्रबंधक ने निरिक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं सभी संबंधित अधिकारों को कार्य को मानकों के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान मं मण्डल रेल प्रबंधक ने मैनपुरी रनिंग रूम, फर्रुखाबाद रनिंग रूम एवं इटावा रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया ।
मैनपुरी स्टेशन की कार्यप्रणाली का गहनता से निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने कर्मचारियों से मैनपुरी स्टेशन की कार्यप्रणाली के विषय में जानकारी ली एवं उनका हालचाल भी पूछा । मण्डल रेल प्रबंधक ने मैनपुरी स्टेशन के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए स्टेशन अधीक्षक/मैनपुरी, श्री एच एस मीणा को ₹ 5000 का पुरस्कार देने की घोषणा की ।