प्रयागराज । करनाईपुर,क्षेत्र के माधोपुर कमलानगर में स्थित केबीएम इण्टर के खिलाड़ियों ने मण्डलीय विद्यालय जूडो प्रतियोगिता में रहा दबदबा। जानकारी के अनुसार बीबीएस इण्टर कालेज शिवकुटी में मण्डलीय जूडों प्रतियोगिता शनिवार को आयोजन हुआ जिसमें प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज के विद्यालय के खिलाड़ियों ने भाग लिया । प्रयागराज मण्डल की ओर से बालक वर्ग में केबीएम इण्टर कालेज के कुल 18 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 7 खिलाड़ी सीनियर वर्ग में एवं 5 खिलाड़ी सब जूनियर वर्ग में तथा 6 खिलाड़ी जूनियर वर्ग की ओर से खेले । इन खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल का गौरव प्राप्त हुआ । उक्त खिलाड़ियों में से सीनियर वर्ग में अजीत कुमार मौर्य को बेस्ट आॅफ टूर्नामेन्ट का खिताब दिया गया । सभी खिलाड़ियों के उच्च प्रदर्शन से विद्यालय परिवार व क्षेत्र के लोग एवं खेल प्रवक्ता अली अहमद ने बाधाई व आशीर्वाद दिया ।
मण्डलीय जूडो प्रतियोगिता में केबीएम के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
