मण्डलायुक्त ने 20 लाभार्थिंयों को स्वरोजगार हेतु स्वीकृत 180 लाख के ऋण किये वितरित

प्रयागराज ! मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार एवं आई0जी0 के0पी0 सिंह ने को गांधी सभागार में आयोजित मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक में विभिन्न योजनाओं के कुल 20 लाभार्थिंयों को स्वीकृत 180 लाख रूपये ऋण के चेक को वितरित किये। इसके अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के अन्तर्गत इंटरलाकिंग ब्रिक्स के लिए  बृजेश पटेल को 25 लाख, कूलर एसेम्बलिंग के लिए श्री वेदांश खन्ना को 10 लाख रूपये, प्यूरीफाइंग आफ बेस्ट पेपर के लिए कमलेश कुमार वंशकार को 10 लाख रूपये, फर्नीचर उद्योग के लिए मो0 उस्मान को 10 लाख रूपये का चेक, ओडीओपी मार्जिन मनी योजना के अन्तर्गत मल्टीफुड आइटम पैैकिंग के लिए  प्रदीप कुमार गुप्ता को 10 लाख रूपये, दुग्ध उत्पादन के लिए सुदीप कुमार को 2.50 लाख रूपये, कार्नफ्लोर निर्माण के लिए राज कुमार केशरवानी को 25 लाख रूपये, दलिया मिल के लिए  अमित कुमार शर्मा को 7 लाख रूपये, नमकीन निर्माण हेतु अनिमेष भारद्वाज को 10 लाख रूपये का चेक, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत रेस्टोरेंट के लिए इरहान सिद्दीकी को 10 लाख रूपये, पेपर कप प्लेट निर्माण के लिए  मंगला कनौजिया को 5 लाख रूपये के ऋण चेक प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त इन्हीं योजनाओं के अन्तर्गत जनपद कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ के भी कुल 5 लाभार्थिंयों को भी ऋण प्रदान किया गया।
मण्डलायुक्त एवं आईजी ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत मण्डल के कुल 9 लाभार्थिंयों को विभिन्न टेडों के टूल किट भी वितरित किये, जिसमें जनपद प्रयागराज के वैभव प्रकाश विश्वकर्मा को बढई, नारायण को बढ़ई, सुश्री प्रीती श्रीवास्तव को टोकरी बुनकर, सरोज कुमार को हलवाई एवं  सुभाष राम को मोची टेड में टूल किट प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त जनपद कौशाम्बी के बढ़ई टेड में 2 एवं जनपद प्रतापगढ़ के सोनार टेड में 2 लोगो को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत टूल किट का वितरण किया गया।

Related posts

Leave a Comment