मण्डलायुक्त ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों का लिया जायजा

प्रयागराज। मण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार ने आईजी जोन कवींद्र प्रताप सिंह के साथ शुक्रवार को अस्पतालों में की गई तैयारियों का जायजा लिया और डाक्टरों तथा सहायक स्टाफ का मनोबल बढ़ाते हुए मानव सेवा के साथ देश सेवा करने के लिए उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के समय सबसे महत्वपूर्ण भूमिका डाक्टरों की ही है।
बेली अस्पताल का निरीक्षण करते हुए की गई तैयारियों की समीक्षा की तथा आइसोलेशन वार्ड जाकर बेड, वेंटीलेटर, आक्सीजन, पी.पी किट, वीटीएम तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने रेलवे अस्पताल का निरीक्षण कर वहां तैयार किये गये वार्ड तथा आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को कहा कि सभी संबंधित स्टाफ को अच्छा प्रशिक्षण दिलाया जाये तथा प्रशिक्षित स्टाफ को माॅकड्रिल कराकर उनकी तैयारियों को परखा जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाकर इसे लगातार संचालित किया जा रहा है। सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है तथा बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर 14 दिन तक निगरानी रखी जा रही है और उसे होम कोरेन्टाइन करके अन्य आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।
मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि सभी स्थितियों से निपटने के लिए इन वार्डों में विशेषज्ञ डाक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। अन्य सभी आवश्यक उपकरणों, सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही अलग-अलग टाॅयलेट्स की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने सभी डाक्टरों व सहायक स्टाफ को सेवा व कर्तव्य के भाव सहित अपने अधिकतम प्रयासों द्वारा इस जंग को जीतने का आहवान किया और सभी को शुभकामनांए भी दी।

Related posts

Leave a Comment