मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायतें

शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों के निस्तारण के दिये निर्देश

कौशाम्बी।
मण्डलायुक्त, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज  संजय गोयल एवं पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र डॉ0 राकेश सिंह ने तहसील मंझनपुर में जनशिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें।
मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतकर्ताओं के शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि आई0जी0आर0एस0 एवं सी0एम0 हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों को भी निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारित किया जाय, कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील मंझनपुर में कुल 46 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर  प्रखर उत्तम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment