मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख

हलिया (मीरजापुर) थाना क्षेत्र के मटिहरा गांव में गुरुवार सुबह गोविंद कोल के मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें उठती देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक मड़हे में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के चलते बगल में स्थित मड़हा व कच्चा मकान आग की चपेट में आने से बच गए। पीड़ित गोविंद कोल ने बताया की मड़हे में रखा खाद्य सामग्री गेहूं,चावल, दाल तथा कपड़े आदि हजारों रूपये का सामान जलकर नष्ट हो गया है।

Related posts

Leave a Comment