मजाक-मजाक में 1 ओवर में गिरे 5 विकेट

क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड्स बनते और टूटते रहते हैं। एक ओवर में तीन गेंदों पर तीन विकेट लेने का कारनामा कई बार हो चुका है। वहीं, लसिथ मलिंगा चार गेंदों पर चार विकेट झटकने का कारनामा भी दो बार कर चुके हैं। हालांकि, एक ओवर में पांच विकेट गिरते हुए शायद ही आपने देखे होंगे। यूरोपियन प्रीमियर लीग में खेले गए एक मुकाबले में बॉलर ने मजाक-मजाक में एक ओवर में पांच विकेट अपने नाम कर लिए।दरअसल, यूरोपियन प्रीमियर लीग ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक ओवर में गेंदबाज पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में गेंदबाज का एक्शन ही काफी फनी है। इसके साथ ही वह बेहद धीमी गति के साथ बॉल फेंकता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, इसके बावजूद एक के बाद एक बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर अपना विकेट तोहफे के तौर पर भेंट करते हुए दिख रहे हैं।वीडियो में पहला बल्लेबाज बेहद धीमी गति से आई गेंद पर जोरदार प्रहार करने के चक्कर में एलबीडब्ल्यू पर अंपायर द्वारा आउट दिया जाता है। इसके बाद दूसरा बैटर ऑफ स्टंप से काफी बाहर जाती हुई गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर आसान सा कैच थमा देता है। तीसरा बल्लेबाज स्लोवर बॉल को खेलने से चूक जाता है और स्टंप होकर चलता बनता है। तीन गेंदों में तीन विकेट लेकर इस तरह से बॉलर की हैट्रिक पूरी हो जाती है।इसके बाद चौथे बल्लेबाज का शॉट देखकर तो आप हंसकर-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। एकदम धीमी गति से आई गेंद को मारने के प्रयास में बैटर गेंद को हवा में खेल बैठता है और गेंदबाज बेहद आसानी से कैच पकड़ने में सफल रहता है। आखिरी आउट होने वाला बैटर बड़ी मुश्किल से 30 यार्ड को पार करने में सफल रहता है, लेकिन आसान सा कैच दे बैठता है। इस तरह से एक ओवर में पांच विकेट गिर जाते हैं। सोशल मीडिया पर इस अनोखा ओवर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Related posts

Leave a Comment