मकर संक्रांति पर प्रयाग पुत्र राकेश शुक्ला परिवार सहित लगाई संगम में डुबकी

महाकुंभ नगर ।  मकर संक्रांति को अमृत मुहूर्त में  त्रिवेणी संगम तट  पर शिविर संयोजक प्रयाग पुत्र राकेश शुक्ला जी के साथ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी  संजय कुमार जी ,  विधायक मुंबई और प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी   राम कदम जी , उज्जैन महाकाल के पूज्य श्री प्रमोद गुरु जी,  राजीव सूरी जी  वरिष्ठ छायाकार ,  शरद तिवारी जी,  सौरभ शर्मा जी ,  अजय मिश्रा ,  विशाल अग्रवाल एवम् परिवार जनों ने परम पूज्य जगत गुरु शंकराचार्य कांची कामकोटि पीठाधीश्वर श्री शंकर विजेंद्र सरस्वती जी के सेक्टर 3 स्थित शंकर विमान मंडपम स्थित शिविर में रात्रि प्रवास कर अमृत काल में त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इसके  उपरांत  श्री सत्य नारायण व्रत कथा का पाठ उज्जैन वाले गुरु जी के द्वारा सम्पन्न हुआ जिसमें सभी परिवार जन और श्रद्धालु उपस्थित रहे। मकर संक्रांति के पर्व के अवसर पर खिचड़ी दान एवं सत्य नारायण की कथा विश्व कल्याण की कामना के साथ सम्पन्न हुई… इस अवसर पर शिविर प्रभारी राकेश शुक्ला जी के द्वारा सब का वैदिक विधि से सम्मान एवं आतिथ्य किया गया।

Related posts

Leave a Comment