जिम्मेदार विभागों की उदासीनता से गंगा घाट पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला
फाफामऊ/प्रयागराज ।
मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर प्रशासन के तमाम दावे मिट्टी में मिलते नजर आए फाफामऊ स्नान घाट पर श्रद्धालुओं को दलदल और फिसलन से रूबरू होना पड़ा स्नान दान कर पुण्य कमाने तमाम श्रद्धालु घाट की तरफ जाने वाले रास्ते पर दलदल और फिसलन की वजह से गिरते गिरते बचकर जाते हुए दिखाई दिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रयागराज में कुंभ मेले के लिए तथा केंद्र सरकार पूरे देश में गंगा जल को स्वच्छ बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। वही प्रयागराज से सटे फाफामऊ गंगा घाट पर मकर संक्रांति जैसे पर्व पर भी नगर निगम द्वारा स्नान करने जाने वाले घाट का रास्ते को नहीं बनाया गया जिसनसे गंगा स्नान करने वाले हजारों श्रद्धालुओं को दलदल भरे कीचड़ के बीचों बीच होकर जाना पड़ा तथा इनको बड़ी परेशानी उठानी पड़ी नगर निगम की लापरवाही से गंदे नाले का पानी सीधे गंगा नदी में जाता हुआ दिखाई दिया जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया यदि सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो थानाध्यक्ष फाफामऊ शांतनु चतुर्वेदी अपनी पूरे दल बल के साथ गंगा घाट पर मौजूद रहे और पल-पल की निगरानी करते रहे