मकर महोत्सव का महापर्व श्री देवराहा बाबा की प्रतिमा का पूजन अर्चन करने के बाद धूमधाम से मनाया

प्रयागराज l मकर महोत्सव का महापर्व श्री देवराहा बाबा सेवाश्रम शिविर माघ मेला अन्नपूर्णा मार्ग पर पूज्य पाद श्री देवराहा बाबा की प्रतिमा का पूजन अर्चन करने के बाद धूमधाम से मनाया गया l   इस अवसर पर शिविर के अधिष्ठाता डॉ रामेश्वर प्रपन्नाचार्य शास्त्री जी ने सभी अभ्यागत और भक्तों  को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि मकर महोत्सव हम सबके संस्कार निर्माण का पर्व है हमें अपने आदर्शों के मूल को अपनाकर अपनी संस्कृति की रक्षा अवश्य करनी चाहिए l मकर महोत्सव के महापर्व पर शिविर में भजन पूजन नाम संकीर्तन श्री राम कथा एवं माघ महात्म का वर्णन कल से प्रतिदिन प्रारंभ हो गया जिसमें हजारों भक्तों ने कथा श्रवण करके अपने पुण्य लाभ का अर्जन किया l
पुल नंबर 5   पर ओल्ड जीटी मार्ग एवं अन्नपूर्णा मार्ग चौराहे से उत्तर स्थापित श्री देवराहा बाबा सेवाश्रम शिविर में   मकर महोत्सव के अवसर पर एक काव्य संध्या का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संत कवि स्वामी कल्पनेश जी महाराज ने किया और काव्य संध्या का संचालन मंच के सिद्धहस्त संचालक जगदंबा प्रसाद शुक्ला ने किया इस अवसर पर सरस्वती वंदना का वाचन कोटेश्वर नाथ त्रिपाठी चिरकुट इलाहाबादी द्वारा किया गया इसके पश्चात काव्य संध्या में अवध साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने ग्रामीण संस्कृति के परिवर्तन का चित्र रेखांकित करके अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया  l सुप्रसिद्ध आशु कवि  सूर्य प्रसून द्विवेदी ने अपनी सारगर्भित रचनाओं के माध्यम से संस्कार निर्माण का संदेश देकर काव्य संध्या को ऊंचाई प्रदान की l   मातृ शक्ति की असीम उर्जा दायिनी शक्तियों की विशेषता से    परिपूर्ण अपनी  सशक्त रचना से  श्रीमती पूनम  मालवीय ने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l     वीर रस के सशक्त कवि बबलू सिंह  बहियारी ने राष्ट्र  वंदना की और उन्होंने अपनी कविताओं से सभी उपस्थित जनों को रोमांच से भरपूर कर दिया डॉक्टर रामलखन चौरसिया के नीतिपरक दोहे गोष्ठी में खूब सराहे गए और इस अवसर पर पीयूष कुमार मिश्र एवं अभिषेक केसरवानी रवि की रचनाओं को भी श्रोताओं ने बहुत पसंद किया l   अंत में सभी कवियों को शिविर की ओर से सम्मानित किया गया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने व्यक्त किया l

Related posts

Leave a Comment