मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने माफियाओं से मुक्त कराई जमीन पर बच्चों का खेल मैदान का भूमिपूजन किया

प्रयागराज 5 जनवरी,2022।शहर पश्चिमी में माफियाओं की छाती पर साढ़े पाँच बीघे की जमीन में बच्चों और युवाओं को खेल के लिए स्टेडियम निर्माण की आधारशिला रखी है यह बातें ग्राम मंदरी,भगवतपुर में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।
           सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि गांव के लोगों ने बताया कि आसिफ नाम के व्यक्ति ने हमारे गांव की जमीन को कब्जा कर रखा है जो अतीक अहमद एंड कंपनी के गुर्गे हैं। योगी के आदेश पर बुलडोजर चलवाकर अवैध कब्जे को मुक्त कराकर बच्चों के खेलने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल अर्बन योजना अंतर्गत मल्टी परपज हॉल फॉर स्पोर्टस स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है जो लगभग 3.47 करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम निर्माण होंगे।खेल की प्रतिभाओं में गांव के बच्चों की प्रतिभा न दबने पाएं इसलिए खेल का मैदान तैयार किया जा रहा है।मेरा सपना है हर 4-5 गांव के बीच एक खेल का मैदान हो। विकास खंड भगवतपुर के अंतर्गत ग्राम प्रधानों से अपील है बच्चों के खेल और शारीरिक विकास के कदम बढ़ाएं।खेल के मैदान निर्माण के लिए किसी प्रकार की धन की कमी नहीं होगी। क्योंकि मोदी ने खेलो इंडिया खेलो, चक दे इंडिया,फिट इंडिया का नारा देकर खेल जगत का सम्मान बढ़ाया है,देखिए प्रयागराज के जन्में मेजर ध्यानचंद के नाम से खेल जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार का नामकरण किया साथ ही एक कदम बढ़कर मेरठ खेल विश्वविद्यालय को मेजर ध्यानचंद के नाम पर करके हमारे प्रदेश के युवाओं  की छुपी खेल की प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें उसके लिए खेल विकास का मंच तैयार किया।
          सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा शहर पश्चिमी में माफियाराज नहीं योगीराज का रामराज चलेगा। जहां पर भी माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है  उन सभी जमीनों पर बुलडोजर चलवाकर जनता को समर्पित करेंगे।इससे पहले विधि विधान के साथ भूमिपूजन किया और नारियल फोड़कर फावड़ा चलाकर स्टेडियम निर्माण शुभारंभ किया।
          इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवतपुर मालती देवी सोनकर, ज्ञान बाबू केसरवानी, दीनानाथ कुशवाहा, रामनरेश पटेल,श्रीप्रकाश तिवारी, बलवंत राव, राम जी शुक्ला,श्रवण पाल,पवन शुक्ला,अरुण श्रीवास्तव, रॉबिन साहू आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment