प्रयागराज 29 मई,2020।वैश्विक कोरोना महामारी में लॉक डाउन के चौथे चरण में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से विधानसभा शहर पश्चिमी वासियों में अदृश्य बीमारी को लेकर दहशत में हैं।नागरिकों ने लगातार मांग कर रहे थे कि मोहल्लों और गलियों में सैनिटाइजर करवाया जाए जिससे कोरोना महामारी पर अंकुश लगे।नगर निगम द्वारा राजरूपपुर एवं भावराव देवरस नगर,गोवर्धन,बरसाना,गोकुल खण्ड,नंद ग्राम सहित कालिंदीपुरम के सभी मार्गों पर बने मकानों और गलियों में शहर पश्चिमी विधायक,उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह के निर्देश पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।
इस छिड़काव में सहयोगी कार्यकर्ताओं के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशकी सिंह,रंजन शुक्ला, मनोज गुप्ता, नीरज वर्मा,दिलीप जायसवाल,नवनीत श्रीवास्तव एवं धीरज श्रीवास्तव,शशांक गुप्ता,शिव तिवारी,हिमांशु गौतम,आभा सिंह, रंजना मिश्रा,गुलाब सिंह पटेल,आरती राय,मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर मोहल्ले में छिड़काव करवाने में सहभागिता दिया।