मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में जन समस्याओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जन समस्याओं तथा शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश
भूमाफियाओं एवं खनन माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध करें प्रभावी कार्रवाई
जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई से सम्बंधित जनप्रतिनिधि को अवगत भी करायें
अभियान चलाकर सभी पात्र व्यक्तियों का बनाये आयुष्मान कार्ड
प्रयागराज।
 मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग  नन्द गोपाल गुप्ता नंदी  की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में जन समस्याओं, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में  मंत्री  ने उपस्थित अधिकारियों को जन समस्याओं तथा शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से हो। उन्होंने कहा कि शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण से आमजन को एक ही समस्या के लिए बार-बार नहीं दौड़ना पड़ेगा।
       कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए  मंत्री  ने कहा कि अपराधों से सम्बंधित जो भी विवेचनाएं लम्बित है, उनको तत्काल पूर्ण करते हुए दोषियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए।  मंत्री  ने जुआं, सट्टा एवं स्मैकियों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई किए जाने का निर्देश पुलिस विभाग को दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर कानून व्यवस्था को चुस्त-दूरूस्त बनाये रखे। उन्होंने अभ्यासिक अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई किए जाने के लिए कहा ।  मंत्री  ने भूमाफियाओं एवं खनन माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर प्रभावी कार्रवाई किए जाने एवं कृत कार्रवाई से सम्बंधित जनप्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से अवगत करानेे का भी निर्देश दिया है।
विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए  मंत्री  ने नहरों में रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी पहुंचाये जाने का निर्देश अधिशाषी अभियंता नहर प्रखण्ड को दिया। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए  मंत्री  ने कहा कि लोगो के द्वारा गलत बिल के सम्बंध में शिकायत की जाती है। उन्होंने गलत बिल जनरेट पाए जाने पर सम्बंधित अवर अभियंता एवं एसडीओ के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए कहा है। सदियापुर में विद्युत आपूर्ति बाधित पाए जाने पर विद्युत विभाग को वहां पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए  मंत्री  ने कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निर्माण कार्यों को पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्माण कार्यों को थर्ड पार्टी से सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए  मंत्री  ने चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्ध्ता, आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड, वेल्नेस सेंटर, एम्बुलेंस की उपलब्धता सहित अन्य विषयों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अभियान चलाकर सभी पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि कम से कम प्रत्येक पात्र परिवार में एक आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने आयुष्मान कार्ड लाभार्थिंयों के सापेक्ष उपचारित लाभार्थिंयों की संख्या कम पाये जाने पर कहा कि इनपैनल्ड अस्पतालों की रैण्डम चेकिंग की जाए कि आयुष्मान कार्ड धारकों की भर्ती अस्पताल में ली जाती है या नहीं। आयुष्मान कार्ड धारकों की भर्ती न लिए जाने पर ऐसे अस्पतालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। सामुदायिक शौचालयों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है, उनको तत्काल पूर्ण करा लिया जाए साथ ही साथ क्रियाशील सामुदायिक शौचालयों के संचालन की स्थिति के बारे में भी रैण्डम चेकिंग की जाए। हैण्डपम्पों के रिबोर एवं मरम्मत की समीक्षा करते हुए  मंत्री  ने इसकी भी रैण्डम चेकिंग कराये जाने का निर्देश दिया है।  मंत्री  ने अमृत योजना के तहत पेयजल, सीवर लाइन एवं पार्कों के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए आवासों के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की समीक्षा करते हुए  मंत्री  ने आधार सीडिंग के कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कराये जाने एवं रिक्त सरकारी दुकानों के आवंटन का कार्य दो माह के अंदर अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए  मंत्री  ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न होने पाये। वन विभाग की समीक्षा करते हुए  मंत्री  ने पौधरोपण हेतु गड्ढ़ा खोदे जाने का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में जो कार्य कराया जाना शेष रह गया है, उनकों शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने एवं बच्चों के नामांकन की संख्या बढ़ाये जाने का निर्देश दिया है।  मंत्री  ने शिक्षा की गुणवत्ता एवं मिड-डे मील की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने एवं शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराये जाने हेतु कहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्रता से निस्तारण कराते हुए ऋण वितरण की कार्रवाई पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है।  मंत्री  ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है। बैठक में  मंत्री  ने सभी अधिकारियों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किए जाने के लिए कहा है। बैठक के अंत में मण्डलायुक्त  संजय गोयल एवं जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री ने  मंत्री  को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए है, उनका पूर्ण रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक में  विधायक शहर उत्तरी  हर्षवर्धन वाजपेयी, एडीजी जोन  प्रेम प्रकाश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अजय कुमार, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  अरविंद चैहान, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी  शिपू गिरि, पीडीए सचिव अजीत सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment