प्रयागराज । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण को समर्पित केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महाजनसंपर्क अभियान के निमित्त आज उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मुट्ठीगंज और चौक मंडल में मुट्ठीगंज छोटा चौराहा से रामभवन चौराहा एवं बहादुरगंज होते हुए चौक कोतवाली तक घर घर जनसंपर्क कर केंद्र सरकार की योजनाओं एवं कार्यो पर आधारित पत्रक देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिये समर्थन मांगा। वहीं लोगों से 9090902024 पर मिस्ड कॉल कराकर भाजपा से जुड़ की अपील की।
इस दौरान भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर , मुट्ठीगंज मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल , मीरापुर मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह , चौक मंडल अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा जी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमति स्वाति गुप्ता आदि पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।