*इंदलपुर, गंगोत्रीनगर, मडौका में खत्म होगी नाला न होने से जलभराव की समस्या*
*दूर होंगी नाली, सड़क और पटरी न होने से आ रही समस्याएं*
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी और प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी ने आज नैनी क्षेत्र में 339.14 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। नैनी के करीब नौ स्थानों पर सड़क, नाली, नाला और खड़ंजा न होने से हो रही समस्याओं का जल्द ही समाधान हो जाएगा।
विकास कार्यों का शिलान्यास करने पहुंचे मंत्री नन्दी और मेयर का लोगों ने स्वागत किया।
(1) नैनी स्थित एफसीआई रोड पर इंदलपुर रोड से चकलाल मोहम्मद नाला निर्माण का शिलान्यास। 43.42 लाख।
2. इंदलपुर खान चौराहा से नयापुल अंडरपास होते हुए इंदलपुर आबादी तक सड़क के बाईं ओर क्षतिग्रस्त नाले का पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास। (49.63) लाख।
3. नैनी गंगोत्रीनगर में गामा पांडे के मकान से इंदलपुर रोड तक नाला निर्मला का शिलान्यास। (94.52 लाख)
4. डांडी के गोमती नगर में भरत लाल गुप्ता के घर से डॉक्टर वी के दिवेदी के घर से संतोष जायसवाल के घर तक नाली एवं इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास। (4.83 लाख)
5. नैनी में मडौका रोड पर लगन गेस्ट हाउस से रीवा रोड की पुलिया तक नाला निर्माण का शिलान्यास। (119.34 लाख)
6. डांडी नैनी में प्राथमिक विद्यालय के निकट रन्नो देवी के घर से अजय मिश्रा के घर तक नाली एवं इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण। (5.50 लाख)
7. ग्राम दांडी में अल्कापुरम कॉलोनी में डॉक्टर सूर्यवान सिंह के घर के सामने ईन्टरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास। (9.18 लाख)
8. डांडी रीवा मार्ग पर शिव मंदिर से राम नारायण के घर तक नाली एवं गली निर्माण कार्य का शिलान्यास। (8.57 लाख)
9. डांडी नैनी रीवा मुख्य मार्ग पर सहकारी समिति से बंशी लाल के घर होते हुए अमित विश्वकर्मा के घर तक गली एवं इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास। (4.15 लाख)
इस दौरान मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, सेक्टर संयोजक प्रेम नारायण, अवधेश निषाद, तौसीफ अहमद, रेहान खान, गुड्डी देवी, मंडल महामंत्री ओमप्रकाश मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश भारतीय, चंद्रभान कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, संयोजक विनोद दुबे, सेक्टर संयोजक श्याम लाल यादव, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद जयसवाल, मंगला ताऊ, रवि मिश्रा, अभिषेक आर्या, युवराज सिंह, लवकुश पासी, अनूप पासी, गया प्रसाद निषाद, शिव सागर भारती, मोहम्मद गुफरान आदि मौजूद रहे।