मंत्री नन्दी और महापौर ने एमएलसी प्रत्याशी डॉ केपी श्रीवास्तव को विजई बनाने की अपील की*

*मंत्री नन्दी ने पार्षदगणों के साथ की बैठक*
 प्रयागराज।    मुट्ठीगंज चुनाव कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. केपी श्रीवास्तव  के समर्थन में कैबिनेट मंत्री  नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी  और महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी  की अध्यक्षता में  सम्मानित मतदाताओं,  पार्षदगणों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कैबिनेट मंत्री नन्दी ने इलाहाबाद — कौशाम्बी एमएलसी प्रत्याशी डॉ. के.पी. श्रीवास्तव  को प्रथम वरियता का मतदान करने और भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने  कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता,  पदाधिकारियों और पार्षदगणों की जिम्मेदारी है कि भाजपा प्रत्याशी डॉ. केपी श्रीवास्तव जी को भारी मतों से विजई बनाया जाए।
बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों  से अनुरोध किया गया कि भाजपा प्रत्याशी डॉ. के.पी. श्रीवास्तव  को प्रथम वरीयता का मत देकर विजयी बनाना है साथ ही अपने सम्पर्क व क्षेत्र प्रतिनिधि से संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट दिलाने को कहा गया ।
     इस अवसर पर चुनाव महानगर प्रभारी श्री ज्ञानेश्वर शुक्ला जी, पूर्व विधायक  प्रभाशंकर पाण्डेय ,  पार्षद कुसुमलता, नीलम यादव, रुचि गुप्ता, सविता देवी, रोचक दरबारी , मिथलेश सिंह, शिव कुमार, दीपक कुशवाहा, अमरजीत सिंह, अनिल कुशवाहा, आकाश सोनकर , नंदलाल, कमलेश तिवारी, निक्की कुमारी, जगमोहन गुप्ता, शुशील कुमार, दिलीप जायसवाल दीपू , मोइनुद्दीन, रोमा भारतीया, सुनीता श्रीवास्तव, जयेन्द्र सरोज, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, अलका श्रीवास्तव, राजेश निषाद, आनंद सोनकर, पवन श्रीवास्तव,  पार्षद प्रतिनिधि नीरज टण्डन, भोला तिवारी,  राजेश कुशवाहा, मुकेश भारती, पवन पासी एवं सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment