मंडोरा की टीम बनी चैंपियन

प्रयागराज । करनाईपुर, ब्लाक बहरिया के सारंगापुर टिकरी गांव में संपन्न भुवाई लाल यादव स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 16 टीमों ने प्रति भाग लिया। यह टूर्नामेंट नॉट आउट पद्धति के तहत कराया गया। जिसमें फाइनल प्रतियोगिता लेहरा एवं मंडोरा के मध्य खेला गया। जिसमें मंडोरा की टीम 27 अंक प्राप्त करते हुए लेहरा की टीम पर दो अंको से विजय प्राप्त करते हुए चैंपियन बनी । इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर पवन कुमार पचौरी स्पोर्ट्स सेक्रेट्री राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज रहे। विशिष्ट अतिथि राकेश आनंद प्रचार केवीएम इंटर कॉलेज कमला नगर रहे। निर्णायक अली अहमद खान, डॉ महेंद्र गिरी, डॉक्टर बीडी सिंह, लालजी धुरिया, आनंद प्रताप रहे। इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजक राजपाल यादव रहे। प्रतियोगिता समापन पर विजयी खिलाड़ियों को डॉ देवेंद्र सिंह यादव के द्वारा गिफ्ट पैक एवं ट्राफी प्रदान की गई।

Related posts

Leave a Comment