सनातन धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है। साथ ही देवगुरु बृहस्पति की भी उपासना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी पूजा करने से विवाहित महिलाओं को सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। वहीं, देवगुरु बृहस्पति की पूजा करने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है। कुंडली में गुरु मजबूत होने से व्यक्ति को करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है। साथ ही अविवाहित लड़कियों की शादी शीघ्र होती है। ज्योतिष कुंडली में गुरु मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन पीली चीजों का दान करने की सलाह देते हैं। हालांकि, गुरुवार के दिन भूलकर भी इन चीजों का दान न करें। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
चावल का दान न करें
ज्योतिषियों की मानें तो गुरुवार के दिन चावल का दान नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक नुकसान होता है। अगर किसी कारणवश चावल का दान करना ही है, तो हल्दी गांठी वाली डालकर दान करें। चावल का रंग सफेद होता है। सफेद रंग का संबंध शुक्र से होता है, जो दैत्यों के गुरु हैं। इसके लिए गुरुवार के दिन चावल का दान न करें।
उधार न दें
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी को समर्पित होता है। इस दिन धन का दान नहीं करना चाहिए। साथ ही गुरुवार के दिन भूलकर भी किसी को उधार पैसे न दें। शास्त्र में भी गुरुवार के दिन लेन-देन करने की मनाही है। अतः गुरुवार के दिन पैसे का आदान-प्रदान न करें।
काली दाल का दान न करें
गुरुवार के दिन भूलकर भी जान पहचान या अनजान व्यक्ति को काली दाल दान में न दें। ऐसा करने से कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होता है। काली दाल का संबंध न्याय के देवता शनि से है। अतः काली दाल का दान शनिवार के दिन करें। गुरुवार के दिन पीली दाल यानी चने या अरहर की दाल का दान करें।