भूरा मठ में पांच सौ स्वच्छताग्रहियों को किया गया सम्मानित

सफाई कर्मचारी सम्मान के हकदार हैं-अरविन्द स्वामी
महाकुंभ नगर । महाकुम्भ नगर सेक्टर-१८ में हरिश्चन्द्र मार्ग स्थित श्री स्वामी डूंग जी महाराज संस्थान (भूरा मठ अन्नक्षेत्र) में शुक्रवार को पांच सौ स्वच्छताग्रहियों को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को स्वच्छताग्रहियोें को भोजन प्रसाद के बाद अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
 संस्था के अध्यक्ष विद्यामार्तंड अरविंद स्वामी ने कहा कि महाकुंभ में स्वच्छताग्रहियों के पास सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। परिसर को इन्हीं लोगों ने सफाई की। स्वच्छ महाकुंभ का संदेश इन लोगों ने पूरी दुनिया को दिया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी सम्मान के हकदार हैं। जिस प्रकार से सैनिक देश की सीमाओें से दुश्मनों को दूर भगाते हैं उसी प्रकार से स्वच्छताग्रही देश के अंदर गंदगी को दूर भगाते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि सफाई कर्मी स्वच्छता अभियान के सच्चे प्रहरी हैं। उन्हीं के प्रयासों से शहर और महाकुम्भ नगर में साफ रखने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि २० दिसम्बर२०२४ से २६ फरवरी तक अनवरत अखंड अन्नक्षेत्र (भंडारा) चलता चलता रहेगा। अन्नक्षेत्र शिविर द्वारा अब तक लगभग १५ लाख श्रद्धालुओं और संतों को अन्नदान एवं वस्त्रदान किया जा चुका है। बताया कि १३१ वर्षों से तीर्थराज प्रयाग में संस्था अन्नदान शिविर लगाती आ रही है।

Related posts

Leave a Comment