लखनऊ। पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी और राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से कांफ्रेसिंग के माध्यम से मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर मंडल के पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक के माध्यम से ग्राम पंचायतों चल रहे सेनेटाइज के कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही अधिकारियों से निर्माण कार्यों व सफाई आदि में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिये।
बुधवार को दोपहर में विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक में यूपी के कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि पंचायत के कामों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाया जाय। किसी भी कीमत पर गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं होना चाहिए। इस महामारी के दौर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही गांव-गांव में सेनेटाइज की व्यवस्था सुनिश्चित कर उस कार्य में पारदर्शिता भी सुनिश्चित किया जाय।
पंचायती राज विभाग के राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि इस समय बाहर से आने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ गयी है। उन्हें रोजगार की व्यवस्था के साथ ही एकांतवास में रहने के दौरान कोई दिक्कत न हो। इस पर सभी को मिलजुल कर काम करने की जरूरत है। इसके साथ ही गांवों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय, जिससे संक्रमण से काफी हद तक लोग बच सकें।
मंगलवार को दोनों मंत्रियों ने प्रयागराज, चित्रकूट एवं झाँसी मंडल के जिला पंचायती राज अधिकारियों की समीक्षा बैठक की थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लेकर कहा था कि जन कल्याणी नीतियों से कोई भी योग्य व्यक्ति वंचित ना रहे।