जौनपुर। कोरोना वायरस को लेकर देश में लागू किये लॉक डाउन के दौरान जनपद के भूखों, पीड़ितों, जरूरतमंदों आदि तक पहुंचाने का कार्य निरन्तर जारी है। लोगों द्वारा बताये गये स्थानों पर पहुंचकर भूखों को खाना खिलाने के साथ पानी पिलाया जा रहा है। साथ ही आर्थिक मदद भी दी जा रही है। उक्त बातें विश्व हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने बीती रात भूखों को खाना खिलाने के दौरान कही। उन्होंने बताया कि अपने युवा साथी समाजसेवी अमन जायसवाल व नौशाद अंसारी के साथ वह क्षेत्रीय लोगों द्वारा सूचना देने पर भूखों को भोजन करा रहे हैं। साथ ही आर्थिक मदद भी की जा रही है। श्री कुशवाहा ने बताया कि हमेशा की बीती रात को नखास, हाइडिल के पास नैपुरा, सिटी रेलवे स्टेशन के बगल चांदपुर, पालिटेक्निक, वाजिदपुर तिराहा, अम्बेडकर तिराहा सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर सैकड़ों भूखों को भोजन कराया गया। श्री कुशवाहा ने बताया कि लोगों की इस सेवा कार्य में उनका सहयोग अमन जायसवाल व नौशाद अंसारी निरन्तर दे रहे हैं जिससे मेरा हौंसला बढ़ा हुआ है।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...