भाविनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

प्रयागराजlदिनांक 2- 10-2023 को भाविनी वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत संचालित भाविनी डे केयर सेंटर अशोक नगर प्रयागराज के प्रांगण में स्पेशल बच्चों द्वारा गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई l इस अवसर पर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया  l डॉक्टर शान सिंह( नेत्र सर्जन )ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया l संस्था की सचिव पूनम सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत उद्बोधन के साथ डॉक्टर साहब का स्वागत किया  l बच्चों ने स्वागत गीत गाये l डॉक्टर शांन सिंह द्वारा सभी उपस्थित लोगों को गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में विस्तार से बताया कि हम 2 अक्टूबर क्यों मनाते हैं,और साफ सफाई से संबंधित विषय पर लोगों को जागरूक किया l निशुल्क नेत्र शिविर में डॉक्टर शान द्वारा 92 लोगों की आंखों की जांच की गईl ऑकुलयस कंपनी ने नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की l इस मौके पर ऑकुलस कंपनी के डायरेक्टर श्री आलोक सिंह एवं उनकी पत्नी श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने उपस्थित होकर विशेष योगदान दिया l इस सराहनीय कार्य में विशेष योगदान देने के लिए संस्था की तरफ से बच्चों के द्वारा बनाई गईं  जूट के फ़ाइल कवर, अगरबत्ती, और तुलसी का पौधा संस्था की सचिव पूनम सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप मेँ दिया गया l इस अवसर पर शीलू सोनकर विशेष शिक्षिका,डॉक्टर छविराज (फिजियोथैरेपिस्ट) हर्षवर्धन सिंह, कृष्णा चौधरी ने विशेष योगदान दिया l कार्यक्रम का संचालन रुचि राय द्वारा किया गयाl

Related posts

Leave a Comment