भारत सरकार चीन से वापस मांगे चीन अधिकृत जम्मू-कश्मीर

मातृभूमि समाचार (matribhumisamachar.com) चाहता है कि भारत सरकार चीन से चीन अधिकृत जम्मू-कश्मीर का भाग वापस मांगे. जब तक चीन भारत को यह भूभाग वापस नहीं कर देता. तब तक भारतीय सेनाएं वापस अपनी स्थिति में न जाए. हमें चीन से कहना चाहिए कि वो भारत-तिब्बत सीमा पर 15 अगस्त 1947 वाली स्थिति को बहाल करे. स्वयं  भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत की संसद में यह कह चुके हैं कि चीन किसी समझौते को नहीं मानता अर्थात उसने एक प्रकार से सभी समझौते तोड़ दिए हैं. इसलिए भारत तिब्बत सीमा पर भारत भी अब तक चीन से किये गए किसी भी समझौते को मानने के लिए बाध्य नहीं है.

Related posts

Leave a Comment