प्रयागराज 26फरवरी, 2020। चन्द्रशेखर आजाद को भारत रत्न दिए जाने की मांग आज यहाँ सर्वसम्मति से की गई, भारत भाग्य विधाता और इलाहाबाद संग्रहालय के संयुक्त तत्वाधान में चंद्रशेखर आजाद की शहादत की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बातें कही।
पूर्व संध्या पर शहीद चंद्रशेखर आजाद के जीवन और उनसे जुड़े विभिन्न पहलुओं को वक्ताओं ने भारत रत्न दिए जाने के नए आगाज के साथ किया। सभी वक्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन को मानव के मानस पटल पर जीवित रखने के लिए आजाद के आगे कोई भी सम्मान छोटा है मगर भारतीय संस्कृति और देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर को भारत रत्न मिलना चाहिए ताकि आजाद आजाद रहने पर जोर दिया।
भारत भाग्य विधाता द्वारा चंद्रशेखर आजाद की गाथा” गांव गांव एवं शहर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों में जाकर सुनाने वाले संयोजक वीरेंद्र पाठक और इलाहाबाद संग्रहालय के निदेशक वानखेड़े ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालें। वक्ताओं ने जोर दिया कि आने वाली पीढ़ी चन्द्रशेखर आजाद की गाथा से बहुत कुछ सीख सकती है ।चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर भारतीय रेल सेवा के अधिकारी अमन वर्मा ने भी अपने विचार रखे और कहा मानव को अपनी संवेदना जीवित रखना होगा।तकनीकी मानव के आगे अपने देश के वीर शहीदों को याद रखना चुनौती है। श्री वीरेंद्र पाठक ने कहा कि देश की आजादी के नायकों को हम भारतीय विशेष तौर से युवा वर्ग भूलता जा रहा है।बच्चों को देश के शहीदों के जीवन से स्कूलों को पढ़ाना चाहिए ताकि देश मजबूती के साथ विकास के साथ साथ मानवीय मूल्यों की रक्षा हो सकें।
दिनेश तिवारी ने कहा एक भरी अदालत में जज ने 14 वर्ष के बालक से पूछा तुम्हारा नाम क्या है तो बालक ने कहा आजाद,जज ने पूछा पिता का नाम क्या तो बालक ने जोर से बोला स्वतन्त्रता,जज ने पता पूछा तो बालक ने और जोर से बोला जेल,जिसपर जज ने 15 कोड़े मारने का आदेश देता है हर कोड़े पर वंदे मातरम बोलता रहा आज दिल्ली से वाराणसी तक वंदे मातरम की रेलगाड़ी चल पड़ी है।भारत रत्न के जरिए देश मे युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
तदुपरांत चन्द्रशेखर आजाद के जीवन गाथा को स्कूलों में कार्यक्रम करवाने वाले प्रमुखों/प्रधानाचार्यो का अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश तिवारी,अजय शर्मा, राजेश मिश्र, वाई यल तिवारी ज्ञान दूबे, श्रीमती योगमाया बाजपेई, श्रीमती पूनम मिश्रा, वरूण श्रीवास्तव,पवन मिश्रा, देवेंद्र नाथ मिश्र,तारा शंकर पाण्डेय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अजय शर्मा जी ने किया।