भारत ने बनाया अपना दूसरा न्यूनतम स्कोर, न्यूजीलैंड के सामने कर दिया सरेंडर

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह से अनफार्म नजर आए। कीवी गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम के सभी धुरंधर बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए। 20 ओवर में भारत ने इस मैच में 7 विकेट पर 110 रन बनाए और इसमें अहम योगदान निचले क्रम के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का रहा। टी20 वर्ल्ड कप में ये भारत की तरफ से बनाया गया दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर रहा। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 110 रन बनाए और टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ये भारत का दूसरा न्यूनतम स्कोर साबित हुआ। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही साल 2016 में नागपुर में 79 रन बनाए थे और उस मैच में भारतीय टीम को हार मिली थी। वहीं भारत की तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर साउथ अफ्रीका के खिलाफ रहा है। साल 2009 में प्रोटियाज के खिलाफ भारत ने नाटिंघम में 8 विकेट पर 118 रन बनाए थे। कीवी टीम के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया। भारत के सभी वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज जूनियर क्लास के क्रिकेटरों जैसे भी नहीं खेल पाए। केएल राहुल ने 18 रन पर तो वहीं ईशान किशन ने 4 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। रोहित शर्मा ने 14 रन पर तो वहीं कप्तान विराट कोहली 9 रन पर चलते बने। रिषभ पंत ने इस मैच में 12 रन का योगदान दिया। वो तो भला हो हार्दिक पांड्या का जिन्होंने 23 रन तो वहीं रवींद्र जडेजा ने 19 गेंदों पर 26 रन बनाकर टीम के स्कोर को 110 तक पहुंचाया।

Related posts

Leave a Comment