भारत ने बनाए 202 रन तो वहीं साउथ अफ्रीका पहली पारी में अभी 167 रन पीछे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है। दूसरे मैच में भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली मैच से बाहर हो गए और उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं। इस मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच की पहली पारी में केएल राहुल को छोड़कर अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और भारतीय पारी 202 रन पर ही सिमट गई। वहीं पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं और भारत से अभी 167 रन पीछे है। साउथ अफ्रीका की तरफ से अभी कप्तान डीन एल्गर 11 रन जबकि कीगन पीटरसन 14 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

साउथ अफ्रीका की पहली पारी

भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया और मार्करम को 7 रन पर पगबाधा आउट किया।

भारत की पहली पारी, केएल राहुल का अर्धशतक

भारत की तरफ से पहली पारी में पहला विकेट गंवाने वाले बल्लेबाज मयंक अग्रवाल रहे। उन्हें 26 रन के स्कोर पर मार्को जेनसेन ने कैच आउट करवा दिया। पुजारा का खराब फार्म जोहानसबर्ग की पहली पारी में भी जारी रहा और 3 रन बनाकर वो कैच आउट हो गए, तो वहीं सेंचुरियन टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले रहाणे को ओलिवर ने बिना खाता खोले ही कीगन पीटरसन के हाथों कैच करवा दिया। इस मैच में कोहली की जगह हनुमा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन पहली पारी में वो 20 रन बनाकर आउट हो गए।

Related posts

Leave a Comment