भारत ने जम्मू-कश्मीर में जी20 बैठकों की तारीखें तय कीं तो बौखलाया पाकिस्तान

भारत इस बार जी20 अध्यक्षता की अध्यक्षता कर रहा है और इसे भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसी कड़ी में भारत ने श्रीनगर में G-20 बैठक की तारीख तय कर दी है। इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है। उसने मंगलवार को भारत के इस कदम की निंदा की और इसे निराशानजक करार दिया।

भारत ने पिछले साल दिसंबर में जी20 की साल भर की अध्यक्षता ग्रहण की थी। वहीं भारत ने शुक्रवार को अपना जी-20 कैलेंडर अपडेट करते हुए कहा कि पर्यटन पर कार्य समूह की बैठक 22 मई से 24 मई के बीच श्रीनगर में होगी। पाकिस्तान ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का उल्लंघन है। जम्मू और कश्मीर के अपने अवैध कब्जे को बनाए रखने के लिए भारत का गैर-जिम्मेदाराना कदम है। बयान में कहा कि जो मुद्दा सात दशकों से अधिक समय तक यूएनएससी के एजेंडे में रहा उस जगह पर इस तरह के आयोजन। जम्मू और कश्मीर एक विवादित मुद्दा है जिसका रुख अभी अस्पष्ट नहीं है।  आगे पाकिस्तान ने कहा कि भारत जम्मू और कश्मीर में जी20 कार्यक्रमों की मेजबानी करने का चुनाव करके अपने एजेंडे को हवा दे रहा है और एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय समूह की अपनी सदस्यता का फायदा उठा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसाार, श्रीनगर में होने वाली बैठक की तैयारी बीते साल ही शुरू हो गई थी। खास है कि सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में जी-20 की बैठक आयोजित की जा रही हैं। इसी के मद्देनजर अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी बैठक रखी गई थी। इसको लेकर चीन और पाकिस्तान ने आपत्ति जताई थी। चीन अरुणाचल प्रदेश पर खुद दावा करता है, जबकि हकीकत ये है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है।

Related posts

Leave a Comment