भारत ने चालक दल को अगवा करने का मुद्दा नाइजीरिया के सामने उठाया

नाईजीरिया में भारतीय मिशन ने नाईजीरियाई तट के समीप हांगकांग के झंडे वाले एक जहाज के भारतीय चालक दल के अपहरण का मुद्दा वहां की सरकार के सामने उठाया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस क्षेत्र में समुद्री गतिविधियों पर नजर रखने वाली एक वैश्विक एजेंसी ने बताया कि नाईजीरियाई तट के समीप हांगकांग के झंडे वाले एक जहाज पर सवार 18 भारतीयों को समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया। आधिकारिक सूत्र ने कहा कि नाईजीरिया में हमारे मिशन ने वहां के बोनी तट के समीप जहाज एम टी नेव कांस्टेलेशन के भारतीय चालक दल के सदस्यों को अगवा कर लिये जाने का मुद्दा नाईजीरिया सरकार एवं सुरक्षा एजेंसियों के सामने उठाया। जहाजों पर निगरानी रखने वाली एजेंसी एआरएक्स मैरीटाईम ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि समुद्री लुटेरों ने मंगलवार को जहाज पर कब्जा कर लिया और उस पर सवार 19 लोगों को अगवा कर लिया। उनमें 18 भारतीय थे।

Related posts

Leave a Comment