प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ विश्वविद्यालय चौराहा एवं आनंद भवन चौराहा से भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र व्यापी भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र एवं शक्तिशाली बनाने की गारंटी लेकर निकली है उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं गांव ,गरीब, किसान, मजदूर ,नौजवान महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाने की गारंटी है ।
इस अवसर पर विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व पार्षद आनंद अग्रवाल ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की चौथा अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है और आने वाले स्वतंत्र भारत की शताब्दी वर्ष में भारत विकसित राष्ट्र बनकर खड़ा होगा ।
इस अवसर पर पार्षद सोनिका अग्रवाल ने विकसित भारत बनाने के लिए उपस्थित सभी लोगों को संकल्प दिलाया ।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर एलसीडी वैन के माध्यम से मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क उज्जवला गैस कनेक्शन, आधार सेवा केंद्र, निशुल्क आयुर्वेदिक दवा वितरण, के कैंप लगाए गए और केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभ पाने वाले लाभार्थियों को सम्मानित किया गया और बताया कि यह आयोजन 20 दिसंबर तक महानगर के सभी मंडलों में आयोजित की जाएगी ।
कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद ज्ञानेंद्र मिश्रा ने स्वागत किया एवं संचालन नीरज दीक्षित ने किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राघवेंद्र कुशवाहा, सचिन जायसवाल, राजेश केसरवानी, विक्रम सिंह पटेल, गोपाल बाबू, देवेंद्र मिश्रा,भानु तिवारी, सरोज गुप्ता, विक्रमजीत सिंह भदौरिया, मनोज पांडे, सुचेत गुप्ता, श्याम प्रकाश पांडे, श्याम चंद्र हेला, नवीन शुक्ला, वैभव जायसवाल, अविनाश, अभिषेक, आदि क्षेत्र की सैकड़ो जनता उपस्थित थे।