भारत के पास डेथ ओवर की गेंदबाजी सुधारने का आखिरी मौका,

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम आखिरी टी20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज के लिए दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं। भारत के पास विश्व कप से पहले अपने डेथ ओवर की बॉलिंग को सुधारने का आखिरी मौका होगा। इसके लिए टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा के पास दो मुख्य हथियार जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह, दोनों मौजूद होंगे।

इसके अलावा भारतीय टीम बल्लेबाजों को अच्छा अभ्यास देने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, यह सीरीज उतनी आसान नहीं होने वाली है। पिछली बार जब दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आई थी, तो पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। हालांकि, तब ऋषभ पंत टीम इंडिया के कप्तान थे और रोहित, केएल राहुल और विराट कोहली समेत कोई मुख्य खिलाड़ी टीम में नहीं था।

हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या – फोटो : सोशल मीडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि डेथ ओवरों की गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है। भारतीय टीम को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी जिन्हें टी20 विश्वकप से पहले इस सीरीज में आराम दिया गया है। मोहम्मद शमी अभी तक कोरोना संक्रमण से उबर नहीं सके हैं और वह तीनों मैच नहीं खेल पाएंगे।

हर्षल पटेल चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में लौटे, लेकिन 12 रन प्रतिओवर की औसत से रन दे डाले। इसी तरह भुवनेश्वर ने दो मैचों में ही 91 रन दे दिए। हालांकि, इस सीरीज के लिए भुवनेश्वर को भी आराम दिया गया है। हार्दिक और भुवी दोनों को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

India vs Australia, India Predicted XI: Will Bhuvneshwar Kumar Return For  3rd T20I vs Australia? | Cricket News
भुवनेश्वर कुमार

विश्वकप के लिए स्टैंडबाय दीपक चाहर को पिछली सीरीज में मौका नहीं मिला और अब तीन मैचों मे तेज गेंदबाजों को रोटेट किए जाने पर वह खेल सकते हैं। अर्शदीप सिंह से स्लॉग ओवरों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी जो पहली बार जसप्रीत बुमराह का साथ देंगे। यानी दोनों पहली बार टी20 में एकसाथ खेलते दिखेंगे।

अश्विन को फिर से बेंच पर बैठना पड़ सकता है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में पिच सपाट रहने के बाद तीसरे मैच में टर्निंग पिच पर युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया की पिचों को ध्यान में रखते हुए चहल अपने प्रदर्शन में सुधार के इरादे से उतरेंगे। विश्वकप से पहले सभी खिलाड़ियों को मौका देने की बात रोहित शर्मा कर चुके हैं। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में मौका दिया जाएगा लेकिन पहले टी20 में ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है। रोहित अक्षर और चहल की जोड़ी के साथ ही मैदान पर उतर सकते हैं।

Yuzvendra Chahal, Deepak Chahar & Axar Patel in Team India New Jersey 2022  - YouTubeयुजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और अक्षर पटेल

कार्तिक और पंत दोनों खेल सकते हैं

बल्लेबाजी में केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चल सके और वह इसकी भरपाई इस सीरीज में करना चाहेंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा फॉर्म में हैं और राहुल को भी तेज गति से रन बनाने होंगे। दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ आठ गेंदें खेलने को मिलीं और रोहित पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें क्रीज पर अधिक समय देने की जरूरत है। विश्वकप टीम में शामिल दीपक हुड्डा कमर की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह ऋषभ पंत को उतारा जा सकता है।

Dinesh Karthik: Even though Pant is better in numbers, it is unfair to  Dinesh Karthik, understand how… | Rishabh pant dinesh karthik performance  in 2022 india vs australia t20 series
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत

घरेलू द्विपक्षीय टी20 सीरीज में पहली जीत की तलाश

भारत ने घरेलू द्विपक्षीय टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराया नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में विश्वकप के ग्रुप चरण में दोनों टीमों का सामना होगा, लेकिन उसमें हालात अलग होंगे। दोनों टीमें इन तीन मैचों में अपनी कमजोरियों का पता करके उन पर मेहनत कर सकती हैं। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी ने कहा- ऑस्ट्रेलिया में पिचें अलग होंगी और मैदान बड़े होंगे, लेकिन गेंदबाज को हमेशा अपने प्रदर्शन पर काम करते रहना चाहिए। भारतीय बल्लेबाजों को आजमाने का यह सुनहरा मौका होगा।

Related posts

Leave a Comment