शुक्रवार को भारत के खिलाफ तीन टी20 सीरीज (IND vs IRE) के लिए आयरलैंड ने 15 सदस्यीय टीम (Ireland Squad vs IND) की घोषणा की है। भारत और आयरलैंड के बीच 18, 20 और 23 अगस्त को तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है।
आयरलैंड की टीम अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने के बाद अपनी पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। आयरलैंड ने अपने मजबूत स्क्वॉड का चयन किया है। जिसने 2024 टी20 वर्ल्ड कप टिकट हासिल किया था।
गारेथ-फियोन की टीम में वापसी
आयरलैंड ने अपने प्रमुख लेग स्पिनर गारेथ डेलानी की वापसी कराई है। जो जून से कलाई की चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे। इसके अलावा 25 साल के ऑलराउंडर फियोन हैंड की भी टीम में वापसी हुई है। हैंड ने पिछले साल अगस्त में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और इस साल जून में अपना पहला टेस्ट खेला।
भारत के खिलाफ आयरलैंड का स्क्वॉड
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, मार्क एडेर, रॉस एडेर, कर्टिस कैंपर, गारेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, थियो वान वुएरकोम, बेन व्हाइट और क्रैग यंग।