भारत की सांस्कृतिक विशेषता का दर्शन करा रही है काशी तमिल संगमम का आयोजन-राजेंद्र मिश्रा

दक्षिण भारत से आए पर्यटकों का भाजपाईयों ने पुष्प वर्षा कर  किया भव्य स्वागत
====================
 प्रयागराज।काशी तमिल संगमम आयोजन के अंतर्गत प्रयागराज संगम की धरती पर पधारे दक्षिण भारत के व्यापारियों के समूह के पर्यटकों का भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संगम घाट पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया और तिलक लगाकर अभिनंदन किया इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे  काशी तमिल संगमम का आयोजन दक्षिण और उत्तर भारत की एकता को और मजबूत कर रहा है और भारत की सांस्कृतिक विशेषता का दर्शन करा रही है
    मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि अवसर पर काशी तमिल संगमम के आयोजन के अंतर्गत 200 व्यापारियों का समूह पर्यटकों का आज संगम घाट पर आगमन हुआ और उन्होंने संगम घाट पर स्नान किया तत्पश्चात बड़े हनुमान जी शंकर विमान मंडपम का दर्शन करते हुए चंद्रशेखर आजाद पार्क पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि जी और स्वामीनाथन मंदिर में उन्होंने भोजन किया और अयोध्या के लिए रवाना हुए
      इस अवसर पर संगम घाट पर जिला प्रशासन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कार्यक्रम की प्रस्तुति बीबीएस स्कूल शिवकुटी एवं वीआईपी प्रयागराज के द्वारा किया गया तत्पश्चात कलाकारों का सम्मान किया गया
   कार्यक्रम के संयोजक संजय श्रीवास्तव रहे एवं सहसंयोजक राजेश पाठक रहे
    कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज के प्रभाकर तिवारी ने किया
     इस अवसर पर राजेश केसरवानी,संदीप कुशवाहा ,वीरू सोनकर आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला, नवीन शुक्ला, अनिल, एवं भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आए हुए सभी पर्यटकों का पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया

Related posts

Leave a Comment