भारत का ब्रांड एम्बेसडर बन चुका है प्रयागराज : महापौर

प्रयागराज नगर निगम की ओर से ‘स्वच्छता रथ यात्रा’ का आयोजन
– कोतवाली चौक से  महापौर ने ‘स्वच्छता रथ खींच कर  यात्रा का किया शुभारम्भ
प्रयागराज :  स्वच्छता के मर्म से शहरियों को जोड़ने के लिए और स्वच्छ प्रयागराज- स्वच्छ महाकुम्भ के संकल्प को पूरा करने के लिए नगर निगम प्रयागराज की ओर से स्वच्छता रथ यात्रा चौक कोतवाली से 7 दिसम्बर को निकाली गई । कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई । इस दौरान कलाकारों ने स्वच्छता का महत्व समझाया । इसके बाद भजनों का सिलसिला शुरू हुआ । प्रस्तुतियों के बाद महापौर  गणेश केसरवानी जी ने प्रयागराजवासियों को संबोधित किया और मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई । उन्होंने चौक कोतवाली से सुसज्जित रथ खींच कर यात्रा शुरू की । कार्यक्रम में सहायक आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय जी पार्षदगण सुनीता चोपड़ा जी, परवेज अंसारी जी, शिव भारतीया जी, मुकेश कसेरा जी, किरण जायसवाल जी, रुद्रसेन जायसवाल जी, रितेश मिश्रा जी, नीरज टंडन जी, नीरज गुप्ता जी, राधा निषाद जी, नेम यादव जी, सतीश केसरवानी जी, दीपिका जैसल जी एवं ऋषि निषाद जी, राम जी केसरवानी जी, राजेश केसरवानी जी, सुशांत केसरवानी जी, दिनेश विश्वकर्मा जी, अजय अग्रहरी जी, मनोज मिश्रा जी, निखिल पाण्डेय जी, गौरी शंकर वर्मा जी, संजय गुप्ता जी, विजय वैश्य जी व नगर निगम कर्मचारी एवं सफाई मित्र मौजूद रहे ।
लोगों ने बरसाए फूल, किया स्वागत
रथ यात्रा लोकनाथ, सुलाकी चौराहा होते हुए रामभवन चौराहे पर खत्म हुई । स्थानीय लोगों ने जहां रथ यात्रा में शामिल लोगों पर फूल बरसाए और स्वागत किया । वहीं, रथ के साथ-साथ चल रहे लोगों ने रस्ते भर शहर को स्वच्छ बनाए रखने और अपनी जिम्मेदारी निभाने के नारे लगाए । 200 लोगों से शुरू हुई रथ यात्रा में लोग जुड़ते गए और भीड़ बढ़ती गई । लोगों को संबोधित करते हुए महापौर  गणेश केसरवानी जी ने कहा कि नगर निगम की ओर से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं । कुछ समय पहले ही हमने स्वच्छता का सन्देश देती विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवाया है और अब एक बार फिर स्वच्छता रथ निकाल कर हम प्रयागराज की जनता को उनकी जिम्मेदारी का आभास करवा रहे हैं। प्रयागराज भारत का ब्रांड एम्बेसडर बन चुका है । पूरे विश्व से लोग महाकुम्भ में आने के लिए लालायित हैं । ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने शहर को स्वच्छ सुंदर बनाएं ताकि यहां आने वाला हर इंसान भव्य, दिव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का सुखद अनुभव लेकर जाए ।

Related posts

Leave a Comment