भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट नागपुर में

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में है। आज मुकाबले का पहला दिन है। टीम इंडिया इस मैच को जीत सीरीज का विजयी आगाज करना चाहेगी। पहले दिन भारत की कोशिश टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने की होगी। वहीं, गेंदबाजी मिलने पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर समेटना चाहेगी।टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों ने बेहतरीन तरीके से तैयारी की है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास दो बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं और भारतीय टीम यह बात अच्छे से जानती है कि ये दोनों बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इससे निपटने के लिए तैयारी की गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस से पहले टीम चयन को लेकर कहा है कि कई खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में टीम का चयन करना मुश्किल है, लेकिन यह अच्छी बात है। हम पिच के हिसाब से खिलाड़ियों का चयन करेंगे और यह देखेंगे कि हालातों के हिसाब से टीम को किस खिलाड़ी की जरूरत है। सीरीज से पहले सभी खिलाड़ियों को बता दिया गया है कि जरूरत के हिसाब से उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment