भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 6 फरवरी से शुरू हो रही है। जहां सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा वहीं दूसरा कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाएगा। भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे मैच के लिए जैसी ही टिकट की बिक्री शुरू हुई बाराबती क्रिकेट स्टेडियम के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा और भगदड़ कीस्थिति बन गई। जिसके बाद पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में टिकट खरीदने आए फैंस अनियंत्रित होकर काउंटर पर चढ़ने लगे थे। ऐसे में पुलिस को बुलाना पड़ा। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस ने फैंस पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने फैंस पर नियंत्रण बनाया तब जाकर मामला शांत हो सका। बता दें कि, कटक के बाराबती स्टेडियम में ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन टिकट की बिक्री हो रही है, जिसे फैंस वहां जाकर आसानी से खरीद सकते हैं।
टिकट बिक्री के दौरान हुई भगदड़ को लेकर ये कहा जा रहा है कि प्रशासन ने लापरवाही बरती है। प्रशासन का इंतजाम सही नहीं था। इस भगदड़ में करीब 10 लोग बेहोश और 15 के करीब घायल हो गए। हालांकि, आधिकारिक रूप से इस पूरे मामले पर ओडिशा क्रिकेट की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। ऐसे में अब प्रशासन सवालों के घरे में है।