भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 जनवरी को खेला जाएगा। भारत ने पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज कर 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें सीरीज को क्लीन स्वीप पर होंगे।
भारत ने मोहाली और इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज कर ली है। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए आखिरी मैच में भारतीय टीम कुछ नया आजमाना चाहेगी। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि बेंगलुरु में मौसम खेल बिगाड़ सकती है।
भारत बनाम अफगानिस्तान मैच के दिन बेंगलुरु में बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है। 17 जनवरी के दिन मौसम सुहावना रहेगा और ज्यादातर तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। हालांकि, मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मैच के बीच बारिश का खतरा न के बराबर ही है।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान- इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान।