प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भारतीय बेटियों ने आज शिक्षा के क्षेत्र मे गहरी अभिरूचि के साथ नभ से गगन तक सफलता का परचम लहरा रखा है। उन्होने कहा कि बेटियों की हर क्षेत्र मे बहुमुखी प्रतिभा की बदौलत भारत दुनिया मे नारी सशक्तीकरण के क्षेत्र मे भी पथ प्रदर्शक की भूमिका का गौरव हासिल करने की ओर है। बुधवार को रामपुर बावली के पं. विद्याधर मिश्र सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं अनुसंधान महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए आराधना मिश्रा मोना ने शत प्रतिशत साक्षरता के लिए संकल्पबद्ध होने का आहवान किया। विधायक मोना ने महाविद्यालय मे एक शिक्षण कक्ष तथा महाविद्यालय के लिए सम्पर्क मार्ग को लेकर भी विधायक निधि से मंजूरी की घोषणा की। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मोना ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। समारोह के दौरान महाविद्यालय के मेधावियों ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान एवं विविध मनोहारी देशगानों से अतिथियों तथा अभिवावको को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक डा. अजयशंकर मिश्र व संचालन डा. हर्षवर्धन सिंह ने किया। प्राचार्य डा. उदयशंकर मिश्र ने प्रगति आख्या प्रस्तुत की। संरक्षक डा. अरूण शंकर मिश्र ने अतिथियो का स्वागत किया। आभार प्रदर्शन विभाकर ओझा ने किया। इस मौके पर डा. चंद्रेश सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ददन, रोहित शुक्ल, सुनील तिवारी, जीतेन्द्र द्विवेदी, डा. शशंाक तिवारी, विपिन सिंह, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, श्याम नारायण द्विवेदी आदि रहे। इसके पूर्व विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सांगीपुर के चाहिन स्थित सम्राट अशोक इण्टर कालेज के भी वार्षिकोत्सव समारोह मे बतौर मुख्यअतिथि शिक्षा प्रणाली के सुधार तथा गुणवत्ता पर छात्र छात्राओ से संवाद किया। विधायक मोना ने विद्यालय के विकास मे स्वयं तथा प्रमोद तिवारी की ओर से योगदान का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू तथा संचालन अभय सिंह ने किया। इस मौके पर प्रधान योगेन्द्र सिंह, सुधीर तिवारी, अशोक सिंह, सुधाकर पाण्डेय, पवन शुक्ला, रामबोध शुक्ला, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, छोटेलाल सरोज, पप्पू तिवारी, त्रिभु तिवारी, ओम पाण्डेय, शुभम श्रीवास्तव, मुरलीधर तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, सत्येन्द्र सिंह, हृदय नारायण मिश्र, भूपेन्द्र तिवारी काजू आदि रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...