अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में धमाकेदार कमबैक करते हुए हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। उन्होंने सीएसके टीम की तरफ से 5 मैच खेलते हुए अब तक कुल 209 रन बनाए है। उन्हें अपने इस घातक प्रदर्शन का ईनाम भी मिल गया है।
जून में होने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में अजिंक्य रहाणे की भारतीय टीम में लंबे समय के बाद वापसी हुई है। रहाणे को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया है, जो कि पीठ की चोट के कारण बाहर ह गए हैं।
ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम में शानदार वापसी के बाद अपनी ऑफिशियर लिंकडिन प्रोफाइल पर रहाणे का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इस दौरान अपने क्रिकेट करियर में मुश्किल दिनों को याद करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है। आइए जानते हैं इस बारे में।दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम का एलान हो चुका है। इस स्क्वॉड में की खिलाड़ियो को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, तो वहीं अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में लंबे समय के बाद शानदार वापसी हुई है। इस बीच रहाणे ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कठिनाईयों को याद करते हुए लिखा,
एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में मैंने अपने करियर में उतार-चढ़ाव को देखा है। सफर हमेशा आसान नहीं होता है। ऐसा कई बार होता है जब आपके अनुसार चीजे नहीं चलती है और अंत में नतीजा भी काफी उलटा नजर आता है, लेकिन मैंने अपनी स्ट्रागल लाइफ से ये जरूर सीखा कि अपने प्रोपेस पर अगर आप टिके रहोगे तो नतीजे खुद आपके पक्ष में आते है।”
उन्होंने साथ ही कहा कि मैं अपने करियर को मुड़कर देखता हीं, मुझे एहसास होता कि ये वहीं पल है जिसकी वजह से मैं आज यहां तक पहुंच पाया हूं और मुझे उससे बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन पलों ने मुझे एक व्यक्ति और एक क्रिकेटर के रूप में विकसित होने में मदद की हैं।