भारतीय टीम में खत्म हुआ एक दौर, अब नए की है तैयारी

बीती ताहि बिसारि दे, आगे की सुधि लेइ.. यानी जो हो गया उसे भूलकर आगे बढ़ो। न्यूजीलैंड के हाथों रविवार को अफगानिस्तान की हार के साथ ही टीम इंडिया अपनी मेजबानी में हुए टी-20 विश्व कप से बाहर हो गई। 1992 के बाद यह पहली बार है जब टीम एक मैच रहते हुए ही विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गई थी। उसके बाहर होते ही टीम इंडिया के एक दौर का भी अंत हो गया।अब आपको भविष्य में कभी भी मैदान पर मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की जोड़ी नहीं दिखेगी। शास्त्री का कार्यकाल इस टूर्नामेंट तक ही था। 17 तारीख से भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 सीरीज से पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ अब यह जिम्मा संभालेंगे। इसके साथ ही विराट कोहली का भी टी-20 कप्तान के तौर पर सफर खत्म हो गया। उन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले ही कहा था कि वह टी-20 विश्व कप के बाद सबसे छोटे फार्मेट की कमान छोड़ देंगे। हालांकि, खबर यह आ रही है कि उन्हें वनडे की कप्तानी भी छोड़नी पड़ सकती है।उप कप्तान रोहित शर्मा टी-20 और वनडे के कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। नामीबिया के खिलाफ मैच से पहले टास के समय विराट ने भी इस बात के संकेत दिए थे। मैच के बाद रवि शास्त्री ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा कि रोहित के पास अपने आइडिया हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब दिलाए हैं। दैनिक जागरण ने भी सबसे पहले बताया था कि विराट के बाद रोहित कप्तान बनेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की घोषणा बुधवार या गुरुवार को हो सकती है।बीसीसीआइ के एक सूत्र ने कहा कि कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे रोहित शर्मा हैं। कुछ लोग राहुल को भी कप्तान बनान चाहते हैं। अगर रोहित कप्तान होंगे तो राहुल उप कप्तान होंगे। सूत्र ने कहा कि बीसीसीआइ ऐसा कप्तान चाहता है जो 2022 में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप और उसके अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में कप्तानी करे। इसका मतलब है कि विराट को वनडे की कप्तानी भी छोड़नी होगी। हालांकि, वह खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा रहेंगे और टेस्ट टीम की कप्तानी भी करते रहेंगे।

Related posts

Leave a Comment